• Fri. Oct 3rd, 2025

Asia Cup 2025 Final: संजय राउत का धमाकेदार हमला, बोले – ‘ड्रामा ही ड्रामा, 15 दिन पहले हाथ मिलाया था!’

Sanjay RautSanjay Raut
Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाकर खिताब पर कब्जा जमाया, लेकिन जीत की खुशी पर एक अनचाहा साया पड़ गया। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से साफ-साफ इनकार कर दिया। इससे पहले भी टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से किनारा कर लिया था। इस पूरे ड्रामे पर शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने जोरदार काउंटर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर तीखा तंज कसते हुए कहा कि चारों तरफ सिर्फ नौटंकी का बोलबाला है।

राउत का एक्स पोस्ट: राष्ट्रभक्ति का नाटक, जनता को बेवकूफ बनाना बंद करो

संजय राउत ने एक्स पर आग उगलते हुए लिखा, “सीरीज की शुरुआत में 15 दिन पहले, पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ मिलाया, फोटो भी खिंचवाई। अब ये लोग देश को नौटंकी दिखा रहे हैं। अगर इतनी राष्ट्रभक्ति खून में दौड़ रही थी, तो पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरना ही क्यों? ऊपर से नीचे तक ड्रामा ही ड्रामा। भारत की जनता मूर्ख नहीं है।” राउत का यह तीर सीधा बीजेपी और क्रिकेट प्रशासन पर केंद्रित था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

फाइनल के बाद ट्रॉफी पर छिड़ी जंग: नकवी का ट्रॉफी लेकर भागना

एशिया कप फाइनल खत्म होते ही हंगामा मच गया। टीम इंडिया ने नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया, लेकिन वे घंटों तक ट्रॉफी थामे खड़े रहे। भारतीय खेमे का कहना था कि ट्रॉफी लेना ही पड़ेगा, वरना आईसीसी में आधिकारिक शिकायत ठोंक देंगे। जब नकवी को लगा कि बात नहीं बन रही, तो वे नाराजगी में ट्रॉफी और मेडल्स समेत चले गए। यह सीन देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए, और विवाद की आग तेज हो गई।

भारत का पाक पर क्लीन स्वीप: तीनों मैचों में धमाकेदार जीत

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर पछाड़ा। लीग मैच में 7 विकेट से रौंदा, सुपर फोर में 6 विकेट से धूल चटाई, और फाइनल में 5 विकेट से खिताब लपका। तीनों मुकाबलों में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर भारत ने अपना दबदबा साबित कर दिया। लेकिन ट्रॉफी विवाद ने इस शानदार प्रदर्शन पर एक काला धब्बा लगा दिया। अब राउत जैसे नेताओं के बयानों से सियासी रंग भी जुड़ गया है – क्या यह क्रिकेट है या राजनीति का नया खेल?

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *