- 77 किग्रा वर्ग में सागर ठकरान ने क्वालिफिकेशन बाउट जीती लेकिन जॉर्डन के आमरो सादेह से 10-0 से हार गए। अब उनकी आगे की उम्मीदें सादेह के प्रदर्शन पर निर्भर करेंगी।
- 63 किग्रा वर्ग में उमेश क्वालिफिकेशन में हार गए।
- 55 किग्रा वर्ग में नितिन और 130 किग्रा वर्ग में प्रेम भी क्वालिफिकेशन दौर से आगे नहीं बढ़ सके।
