Report By-Vikas Mishra Pryagraj (UP)
यूपी के प्रयागराज एशिया के सबसे बड़े़ टाटा मुंबई मैराथन में प्रयागराज के पांच डॉक्टरों ने भी पूरी दौड़ पूरी की है। 42,195 किलोमीटर की पूरी मैराथन इन डॉक्टरों ने पूरी कर ली है।इसमें AMA यानि इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सचिव व शहर के जाने-माने श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष गुप्ता,खेल सचिव व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अतुल दुबे,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. यूनुस खान, मनोचिकित्सक डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव व कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात पंकत खत्री शामिल हैं। इसी तरह हाॅफ मैराथन प्रतियोगिता में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के वित्त सचिव एवं नाक,कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष चंद्र वर्मा व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रितु जैन ने पूरी की है।यह हाॅफ मैराथन प्रतियोगिता 21,097 किलोमीटर की थी। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कमल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।जानकारी के मुताबिक टाटा मुंबई मैराथन एशिया की सबसे बड़ी मैराथन है।यह वर्ष जनवरी के तीसरे रविवार को आयोजित होती है। इसमें देशभर से लोग प्रतिभाग करने आते हैं।इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 59,515 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।10 मार्च को प्रयागराज में भी हाफ मैराथन प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है।