अजीत पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा सिद्दीकी के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमला हुआ था। दुर्भाग्यवश, उनकी मृत्यु हो गई है। यह एक दुखद घटना है। पुलिस कमिश्नर ने मुझे बताया है कि दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। हम इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।”
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक पोस्ट के जरिए बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि देते हुए इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की और कहा, “मैंने एक अच्छे सहयोगी और दोस्त को खो दिया।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपनी प्रतिक्रिया में बाबा सिद्दीकी के निधन को शब्दों से परे और सदमा पहुँचाने वाला बताया। उन्होंने सरकार से मामले में गहन और पारदर्शी जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए