Bollywood : बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी हमेशा चर्चा में रहती है और इस बार भी इसकी चर्चा हो रही है. इस दौरान इफ्तार पार्टी के जश्न में शामिल हुये सलमान खान और उन्होंने सबका ध्यान अपनी और खेंच लिया। बॉलीवुड के टाइगर का पठानी लुक सोशल मीडिया पर भी तबाही मचा रहा है. चलिए जानते हैं इस पार्टी में और किन किन सितारों ने शिरकत की। खबरों की मानें तो सलमान खान और बाबा सिद्दीकी एक दूसरे के बेहद करीबी हैं. ऐसा कहा जाता है कि भाईजान और किंग खान के बीच सालों से चल रही लड़ाई भी बाबा सिद्दीकी ने भी सुलझाई थी. वहीं, इस पार्टी में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, सलीम खान, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, जावेद जाफरी, राघव जुयाल, उर्मिला मातोंडकर, रशमी देसाई, उर्वशी ढोलकिया, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश जैसे सेलेब नजर आए.
इफ्तार पार्टी में शायद ही कोई ऐसा स्टार हो जो नजर ना आया हो. लेकिन, बात करें शाहरुख खान की तो वो इस जश्न से गायब रहे।
India Core News