टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। दरअसल, BCB ने अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी, जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खारिज कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश सरकार के निर्देश पर टीम को भारत नहीं भेजने का फैसला लिया गया।
आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया था कि टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही होगा और सुरक्षा को लेकर कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है। बोर्ड की बैठक में 16 में से 14 सदस्यों ने मैच शिफ्ट करने के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया। केवल बांग्लादेश और पाकिस्तान ने इस मांग का समर्थन किया।
आईसीसी ने चेतावनी दी थी कि यदि बांग्लादेश टीम भारत नहीं आती है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। इसके बावजूद BCB अपने रुख पर कायम रहा। ऐसे में अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
बांग्लादेश को ग्रुप चरण के चार मैच भारत में खेलने थे—तीन कोलकाता और एक मुंबई में। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे IPL 2026 में मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से हटाए जाने का विवाद भी प्रमुख वजह माना जा रहा है।
बांग्लादेश की सरकार के खेल सलाहकार ने साफ कहा है कि राष्ट्रीय टीम किसी भी स्थिति में भारत का दौरा नहीं करेगी। यदि आधिकारिक रूप से नाम वापसी होती है, तो मौजूदा रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है।
इस घटनाक्रम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नई सियासी और खेल कूटनीति की बहस छेड़ दी है।