Report By : SHWETA AGARWAL (ICN Network)
CRIME NEWS : आपने यूट्यूब का नाम तो सुना होगा आजकल लोग यूट्यूब से बहुत कुछ सीखते है
और आज के समय में लोग पढ़ने से लेकर खाना बनाने तक का हुनर यूट्यूब के माध्यम से रखते है
बच्चों को बचपन में ही सही गलत के बारे में शिक्षा देना बहुत जरूरी होता है..
ताकि वह गलत करें बिना ही समझ जाए कि क्या चीज गलत है..और उसे नहीं करना है.
टेक्नोलॉजी के इस दौर में मां-बाप की खास जिम्मेदारी बनती है..पर आज के बिजी टाइम में कोई खास ध्यान
नही दे पाता…तो आज हम एक ही जगह के 2 केस लेकर आए है…मामला बिहार का है जहां पर
यूट्यूब को देखकर एक डॉक्टर ने आपरेशन ही कर दिया..और दूसरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है जहां पर
बच्चों ने यूट्यूब से देखकर बम बनाना सीखा..
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि बिहार के सारण जिले के
मढ़ौरा में उल्टी और पेटदर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास एक लड़का पहुंचता है फिर
डॉक्टर को कुछ समझ नही आता और वह यूट्यूब का सहारा लेता है डॉक्टर यूट्यूब
को देखकर लड़के के पेट का ऑपरेशन कर देता है,ऑपरेशन के दौरान किशोर की स्थिति गंभीर हो जाती है
और लड़के की मौत हो जाती है
अब आपको दूसरे केस के बारे में बताते है जो थोड़ा हटके है बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में छोटे बच्चों ने जो काम किया है.
7 से 12 साल की उम्र के बच्चे खेलते हैं कूदते हैं.. मस्ती करते हुए जिंदगी बताते हैं..
वहीं आजकल मोबाइल फोन ने इन बच्चों से खेलना कूदना छीन लिया है..
बच्चे अब दिन भर घर में बैठे रहते हैं और फोन पर गेम्स खेलते रहते हैं.
पर कुछ बच्चों ने यूट्यूब से बम बनाने की वीडियो देखी, वीडियों देखी तो देखी साथ – साथ देखते देखते बम बनाने भी लगे
माचिस की तीलियों और पटाखों के बारूद को जमा किया. उसके बाद उन्होंने ऐसे एक
खराब टॉर्च में भारत फिर यह बच्चे इस बैटरी को स्पार्क करके विस्फोट
करने की कोशिश करने लगे और इसी दौरान ब्लास्ट हो गया.
हालांकि धामाका ज्यादा खतरनाक नहीं था. तो बच्चों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं.
हाथ और चेहरे चल गए इसी दौरान ब्लास्ट हो जाता है और छोटे – छोटे बच्चों को चोंट लग जाती है