BCCI के प्रमुख चयनकर्ता Chetan Sharma ने इस्तीफा दे दिया है। चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया गया है। दरअसल हाल ही में चेतन शर्मा ने एक वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर कई बातें की थीं जिसपर खूब विवाद हुआ था। बता दें कि एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद वह चर्चा में आए थे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में उन्होंने भारतीय खिलाडियों के सिलेक्शन को लेकर कई बातें उजागर की थीं, जिससे खूब बवाल हुआ था। चेतन शर्मा ने कई खिलाड़ियो पर आरोप लगाते हुए कहा था कि खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं।
BCCI chief selector Chetan Sharma resigns from his post. He sent his resignation to BCCI Secretary Jay Shah who accepted it.
वीडियो सामने आने के बाद से लगातार बीसीसीआई से एक्शन की मांग की जा रही थी। हालांकि अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि चेतन शर्मा 7 जनवरी 2023 को दोबारा बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर बने थे।