• Sat. Aug 30th, 2025

टी20 वर्ल्ड कप से पहले धोनी को BCCI का शानदार ऑफर, लेकिन ‘गंभीर’ अड़चन बन गई चुनौती

टी20 वर्ल्ड कप से पहले धोनी को BCCI का शानदार ऑफरटी20 वर्ल्ड कप से पहले धोनी को BCCI का शानदार ऑफर
BCCI Offer Mentor Role to MS Dhoni: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच एक रोमांचक खबर ने क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा है। खबरों के अनुसार, बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के मेंटर की जिम्मेदारी संभालने का शानदार प्रस्ताव पेश किया है। धोनी ने पहले भी 2021 टी20 विश्व कप से पहले रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल के दौरान सीमित समय के लिए यह भूमिका निभाई थी, जहां उनकी रणनीति और अनुभव ने टीम को नई दिशा दिखाई थी। हालांकि, इस बार स्थिति थोड़ी पेचीदा नजर आ रही है, क्योंकि धोनी के इस ऑफर को स्वीकार करने की संभावना कम है, खासकर जब गौतम गंभीर टीम के हेड कोच हैं।

क्रिकब्लॉगर की विशेष रिपोर्ट: बीसीसीआई के एक विश्वसनीय सूत्र ने खुलासा किया कि धोनी को एक बार फिर टीम इंडिया का मेंटर बनने का सुनहरा मौका दिया गया है। बोर्ड का मानना है कि धोनी का मार्गदर्शन भारतीय क्रिकेट की युवा पीढ़ी को नई उड़ान दे सकता है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने का रास्ता दिखा सकता है। लेकिन, क्रिकेट जगत से यह राज़ किसी से छिपा नहीं कि धोनी और गंभीर के रिश्तों में खटास रही है। सूत्र ने बताया, “धोनी को फिर से मेंटरशिप का ऑफर दिया गया है, लेकिन परिस्थितियां अनुकूल नहीं दिख रही।”

धोनी का शानदार इतिहास: साल 2007 में अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब दिलाने वाले धोनी ने 2021 में भी मेंटर के रूप में टीम की कमान संभाली थी। हालांकि, उस बार टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई और पांच में से तीन मैच ही जीत सकी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर कब्जा जमाया। फिर भी, धोनी का अनुभव और शांत स्वभाव हमेशा टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।

संन्यास और वर्ल्ड कप का रोमांच: कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धोनी आईपीएल 2026 के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत नजदीक है, और उसके ठीक एक महीने बाद आईपीएल का आगाज होगा। अगर धोनी वर्ल्ड कप से पहले मेंटर बनते हैं, तो यह युवा खिलाड़ियों के लिए जोश का इंजेक्शन हो सकता है। लेकिन गंभीर के हेड कोच होने और उनके विचारों में संभावित मतभेद के कारण यह सपना अधूरा रह सकता है, क्योंकि दोनों की सोच शायद ही एक-दूसरे से मेल खाए।

क्या होगा अगला कदम? क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि धोनी इस प्रस्ताव पर क्या फैसला लेते हैं। क्या वे गंभीर के साथ तालमेल बिठाकर टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे, या फिर यह ऑफर महज एक खूबसूरत सपना बनकर रह जाएगा? समय ही इसका जवाब देगा!

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *