• Sun. Jul 20th, 2025

नोएडा: समाजवादी पार्टी इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा विकास प्राधिकरण अधिकारी से मिला


आज नोएडा समाजवादी पार्टी इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा विकाश प्राधिकरण सेक्टर-६ मुख्य कार्यपालक अधिकारी से सपा महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व मे मुलाक़ात करने पहुँचा जिसमे नोएडा शहरी क्षेत्र एव ग्रामीण क्षेत्र की जनमूलभूत विकाश से सम्बंधित समस्याओं व किसानों की पिछले कई वर्षों से लंबित मांगों को लेकर वार्ता होनी थी लेकिन मुख्य कार्यपालक अधिकारी वार्ता में नहीं सामिल हुए और उन्होंने अति महत्वपूर्ण मीटिंग की मुख्य सचिव के साथ बैठक का हवाला देकर पार्टी प्रतिनिधि मंडल से अपने प्रतिनिधि के रूप मे ओएसडी श्री क्रांति शेखर जी को भेजा पहेले तो समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता जी ने उन से वार्ता करने से इनकार कर दिया लेकिन बाद मे उच्च स्तरीय अधिकारियों के आश्वासन पर की एक सप्ताह के अंदर समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल को समय दे कर फिर से वार्ता करायी जाएगी जिसमे सभी विभागो के जल,सीविल,विद्युत यांत्रिक,भूलेख,सफ़ाई आदि के DGM अधिकारी शामिल होंगे ताकि नोएडा महानगर क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण किसानो की समस्याएं व विकास संबंधित मुद्दों को मुख्य कार्यपाल अधिकारी के समक्ष उठाया जाये जिससे किसानों व आम लोगों की परेशानी को दूर किया जा सकें,

ओएसडी श्री क्रान्ति शेखर जी को पूर्व में दिए गए ज्ञापनो की एक प्रीतिलिपि उनके द्वारा मांगने पर ज्ञापन के रूप मे प्रेषित की ताकि गावो की समस्याओं के बारे मे जानकारी मिल सकें,सपा प्रीतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से सपा के सुनील चौधरी,चो जयकरण सिंह , विकाश यादव, ठा० बबलू चौहान, मनोज चौहान रामवीरयादव,बीरपाल प्रधान मो नौसाद,योगेश भाटी बीरपाल अवाना, शालिनी खारी,राम सेहली बोध, बबली शर्मा,राणा मुखर्जी,सतवीर यादव,सोनू त्यागी,लोकेश यादव,शेखर यादव, बीर बहादुर,संजय,अनूप सिंह आदि सपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *