• Thu. Feb 13th, 2025

Lok Sabha Election से पहले BJP ने लॉन्च किया कैंपेन, ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं…’

ByICN Desk

Jan 25, 2024
Report By : Ankit Srivastav (ICN Network)

2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी गुरुवार को अपना कैंपेन थीम को लॉन्च कर दिया है। इसे नव मतदाता सम्मेलन में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री के सामने लॉन्च किया। बता दें इसकी टैग लाइन रखी गई है ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’।

इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मैं तमाम नए मतदाताओं, जो लगभग 5,800 स्थानों से बड़ी संख्या में डिजिटल माध्यम से जुड़े हैं, का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं। नड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सबके सामने बहुत ही महत्वपूर्ण लक्ष्य रखा है- वो है सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत। इस सपने को साकार करने का सामर्थ्य दुनिया ने देखा है और लोहा भी माना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनके रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *