• Sun. Jul 7th, 2024

UP-लखीमपुर खीरी में भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ आयोजित,केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने की शिरकत

यूपी के लखीमपुर सिंगाही की सरजमीं पर सात दिन से खेले जा रहे भारत रत्न डा0एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूनार्मेंर्ट का फाइनल मैच सीआरएफ रेलवे और झारखंड की टीमें की टीमों के मध्य खेला गया। झारखंड की टीम ने जीत कर टूनार्मेंट के कप पर कब्जा कर लिया। पुरस्कार वितरण गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, नगर विकास मंत्री राकेश कुमार गुरु ने किया।कस्बे में आयोजित भारत रत्न डा0एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूनार्मेंर्ट आयोजन का फाईनल मैच का उदघाटन ने किया।

इस मौके पर सिंगाही पब्लिक स्कूल और महारानी पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। क्षेत्रीय सांसद और भारत सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ” टेनी” ने टूर्नामेंट के दौरान अपने संबोधन में कहा कि देश की मोदी सरकार ग्रामीण अंचल के खेल प्रतिभाओं को निखारने के लगातार प्रोत्साहन दे रही है। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर मिनी स्टेडियम बनवाए जा रहे हैं। नगर वासियों के संबोधित करते हुए प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने कहा कि इस छोटे कस्बे में इतने बड़े आयोजन का होना बहुत बड़ी बात है। चेयरमैन मो. कय्यूम की मांग पर खिलाड़ियों के ठहरने हेतु आठ कमरे बनवाने हेतु बनवाने की घोषणा की। टूनार्मेंट के आयोजक मो क़य्यूम ने मुख्यातिथियों का माल्यापर्ण कर उनको स्मृति चिन्ह भेंट किये। मुख्यातिथि अजय कुमार मिश्रा नगर विकास मंत्री राजेश कुमार गुरु ने खिलाडियों का परिचय प्रासत करने के बाद फुटबाल मे किक मारकर मैच शुरू करवाया। जिसके बाद सीआरएफ रेलवे और झारखंड के बीच फाइनल मैच खेला गया। 90 मिनट के इस टूनार्मेंट में दोनो टीमों अच्छा प्रदर्शन किया। दोनो टीमों मे कडा मुकाबला हुआ। दोनों हाफ में दोनों टीमों ने कोई गोल नही किया। झारखंड की टीम नें 4-5 से मैच को जीत लिया। प्रथम पुरस्कार झारखंड को ट्राफी के साथ 51 हजार की धनराषि और द्वितीय पुरस्कार सीआरएफ रेलवे को 31 हजार की धनराषि प्रदान की गई। इस मौक पर क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार, तहसीलदार भीमचन्द, पुर्व चेयरमैन अफरोज जहाँ, प्रदीप पुरवार, राना प्रताप जंग, दीप शाह, डॉ एमआर सेठी, डॉ एनयू खान, उबेदुर्रह्मान, हाजी याकूब, सलाउद्दीन, नरेंद्र गुप्ता, सूरज कनौजिया, धुरुव कुमार, राहुल गुप्ता, रामनरेश गुप्ता, हकीमुल्ला, रामजी गुप्ता, दीपक सक्सेना, आशीष भंडारी, अफाक हुसैन (बच्चा) सहित आज हजारों की संख्या में पहुचें खेल प्रेमियों नें आयोजित हो रहे भारत रत्न डा0एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूनार्मेंर्ट मे फाईनल मैच का आनन्द लिया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *