• Sat. Feb 22nd, 2025

भारतीय किसान यूनियन भानू की चेतना यात्रा दनकौर पहुंची, योगेश प्रताप सिंह दिल्ली जाने अड़े

Report By : Ankit Shrivastav
भारतीय किसान यूनियन भानू की किसान चेतना यात्रा ने नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के नगला चीती गांव में प्रवेश किया है। यह यात्रा किसानों की मांगों और किसान आयोग के गठन के लिए की जा रही है। यात्रा का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह द्वारा किया जा रहा है। इस यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की असहमति या अव्यवस्था को काबू किया जा सके

किसान चेतना यात्रा के दौरान कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जैसे डीसीपी और एडिशनल डीसीपी, योगेश प्रताप सिंह को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वह अपनी यात्रा को पूरा करने के लिए अडिग हैं और प्रधानमंत्री आवास, दिल्ली, जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं

किसान आयोग का गठन और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए यह चेतना यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार से कुछ अहम मांगें की जा रही हैं। किसानों के मुद्दों को लेकर यह यात्रा राज्यभर में जोर पकड़ रही है, और योगेश प्रताप सिंह का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे शांतिपूर्वक आंदोलन करते रहेंगे

इस यात्रा के दौरान, योगेश प्रताप सिंह और उनके समर्थक ग्रेटर नोएडा के नगला चीती गांव में धरने पर भी बैठे। उनका कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, वे शांतिपूर्वक आंदोलन जारी रखेंगे और सरकार से उनकी जायज़ मांगों को लेकर दबाव बनाएंगे

किसान चेतना यात्रा का उद्देश्य किसानों को उनके अधिकारों और समस्याओं के प्रति जागरूक करना है और साथ ही सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए प्रेरित करना है। पुलिस और प्रशासन ने इस यात्रा को लेकर पूरी सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *