यूपी के बिजनौर में छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण किया इस दौरान कार्यशालाओं में जाकर अनुदेशकों द्वारा दिये जारहे प्रशिक्षण को देखा।राजकीय हाई स्कूल बिसाठ जनपद बिजनौर के कक्षा 9 एवं 10 में अध्यनरत लगभग 40 छात्र एवं छात्राओं ने राजकीय आईटीआई बिजनौर का विद्यालय की शिक्षिका अंजना एवं वर्तिका के मार्गदर्शन में शैक्षिक भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यशालाओं में जाकर वहां पर अनुदेशकों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को देखा।राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक,कार्यदेशक प्रहलाद सिंह,श्रीमती ज्योत्स्ना,प्रधान सहायक राकेश शर्मा,अनुदेशक राहुल सिंह,एवं अभय श्रीवास्तव द्वारा उन्हें आईटीआई द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के महत्व को समझाया।
प्रधान सहायक राकेश शर्मा द्वारा उन्हें हाई स्कूल करने के उपरांत आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में आईटीआई सबसे कम प्रशिक्षण शुल्क में प्रशिक्षण देकर रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध करा रहा है।