• Tue. Aug 5th, 2025

गौतमबुद्धनगर: जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

रक्षाबंधन से पहले जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 नमूने जांच के लिए भेजे गए

रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए गौतमबुद्धनगर प्रशासन जनपदवासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिलेभर में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के 14 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि दादरी के इटहेरा क्षेत्र स्थित सुंदर ट्रेडिंग से राइस ब्रान ऑयल का नमूना लिया गया, जबकि करीब 150 किलो मिलावटी प्रतीत होने वाला तेल सीज कर दिया गया। वहीं, बिसरख की बीकानेरी स्वीट से लड्डू का नमूना भी लिया गया। दूसरी ओर, मुस्कान ट्रेडर्स, कुलेसरा से मुनक्का और सोयाबीन ऑयल के नमूने लिए गए और बिना बैच नंबर व एक्सपायरी डेट के होने के कारण 15 किलो मुनक्का व 178 किलो तेल सीज कर दिया गया।

ग्रेटर नोएडा के नमस्कार स्वीट की निर्माणशाला से लिए गए खोया को प्रदूषित पाए जाने पर 35 किलो खोया नष्ट कर दिया गया। नोएडा के विभिन्न सेक्टरों से घेवर, बर्फी, कुकिंग ऑयल सहित कई नमूने लिए गए। सभी नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं और जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *