खोड़ा के लाखों निवासियों के लिए खुशखबरी है गंगाजल योजना रद्द नहीं हुई है और जल्द ही पानी की आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नोएडा से गंगाजल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। नौ अगस्त को लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी।
खोड़ा में रहने वाली लाखों की आबादी के लिए एक राहत भरी खबर है। खोड़ा को मिलने वाले शोधित गंगाजल की अमृत 2.0 योजना निरस्त नहीं हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही खोड़ा को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हाेगी।
जल निगम के अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये से संशय की स्थिति पैदा हो गई थी। अब हाल ही में अधिकारियों द्वारा दी गई एक आइजीआरएस की शिकायत पर आख्या से स्पष्ट हुआ है कि यह योजना निरस्त नहीं हुई है।
वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शनिवार को ही एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने खोड़ा को मिलने वाले 50 एमएलडी शोधित जल के लिए नोएडा प्राधिकरण को आदेश करने की मांग की है।
वहीं नौ अगस्त को लखनऊ में खाेड़ा पेयजल को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है। बताया गया है कि इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव नगर विकास मंथन के बाद आदेश जारी कर देंगे। इसको लेकर जल निगम के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।