हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया। जिसके बाद नीतीश कुमार ने तत्काल ही ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाना खुशी की बात है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहना चाहूंगा। भारत जोड़ो न्याय यात्रा शामिल न होना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर बिहार आ रहे हैं। उनकी यात्रा पूर्णिया से गुजरने वाली है, जहां नीतीश के शामिल होने की उम्मीद थी। हालांकि, उस दिन बिहार सीएम अन्य कार्यों में व्यस्त रहने वाले हैं, जिससे वह यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे। बीजेपी को लेकर बयानबाजी नहीं करना
बता दें पिछले कुछ दिनों से जेडीयू नेता बीजेपी को लेकर ज्यादा बयानबाजी नहीं कर रहे है। अगर वे कुछ कह भी रहे हैं, तो उसमें नरमी देखने को मिल रही है। गौर करने वाली बात ये है कि जेडीयू के नेता और बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने हाल ही में ये तक कहा कि अमित शाह ने कभी ये नहीं कहा है कि नीतीश के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं। रैली को रद्द किया
दरअसल, झारखंड के रामगढ़ में 4 फरवरी को नीतीश कुमार की रैली होने वाली थी, जिसे रद्द कर दिया गया है। इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई, आखिर झारखंड दौरा रद्द करने के पीछे की वजह क्या है। बेतिया में PM मोदी की रैली
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के बेतिया में 4 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली करने वाले हैं, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। इस रैली में नीतीश कुमार पीएम मोदी संग मंच साझा करने वाले हैं।