Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
राज्यसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने कहा भारतीय जनता पार्टी आदर्शवादी वसूल वादी राष्ट्रीय वादी पार्टी है। राष्ट्रीय सोच वाली पार्टी है। जब से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई है ।
जब से पूरा देश राम मय हो गया है ।सारे नेता दर्शन करने जा रहे हैं ।
विधानसभा के सभी नेताओ को हम लोगो ने दर्शन करने के लिए अनुरोध किया था ।लेकिन अखिलेश यादव ने कहा हमारे लोग जब जाएंगे जब रामलला बुलायेंगे अखिलेश यादव अभी तक रामलला के दर्शन करने नही गए, पहले भी अखिलेश यादव ने मंदिर का विरोध किया था। राम मंदिर की लड़ाई चल रही थी ।तभी अखिलेश यादव ने कहा था वहां मंदिर नही बाबरी मस्जिद है राम का मंदिर वहां नहीं है तब से लेकर आज तक आज पूरा देश जान चुका है। समाजवादी पार्टी के विधायक जो राम में आस्था रखते हैं सनातन में आस्था रखते हैं वह लोग समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ आ रहे हैं। यह चुनाव अंतरात्मा पर होता है इसमें कोई प्रलोभन की बात नही है जिसकी आत्मा जहां है वहां जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा के 8 वा प्रत्याशी जीत रहे हैं ।