बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने नागरिक चुनावों की तैयारियों को तेज करते हुए शहरभर के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष सफाई अभियान शुरू करने का फैसला किया है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (SWM) विभाग की ओर से यह दो दिन का अभियान बुधवार से शुरू होगा, जिसके तहत मुंबई के 10,231 पोलिंग स्टेशनों को साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित बनाया जाएगा।
इस अभियान के तहत हर मतदान केंद्र पर सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही पिंक आर्मी टीमों को भी लगाया जाएगा, जो स्वच्छता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगी। गीले और सूखे कचरे के निपटान के लिए वार्ड स्तर पर अलग-अलग डस्टबिन रखे जाएंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरे शहर में 4,000 से अधिक शौचालय लगाए जाएंगे। इन शौचालयों की समय-समय पर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल परिसरों में बने पोलिंग स्टेशनों पर वार्ड कर्मचारी स्कूल की हाउसकीपिंग टीम के साथ मिलकर स्वच्छता बनाए रखेंगे।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान को वार्ड स्तर पर SWM विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर लागू करेंगे, जबकि इसकी निगरानी जोनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर करेंगे, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
BMC चुनाव 2026 में कुल 227 वार्ड सीटों के लिए करीब 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं। लगभग 1.03 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 55.16 लाख पुरुष, 48.26 लाख महिलाएं और 1,099 मतदाता अन्य श्रेणी में शामिल हैं। चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर निगम ने 64,375 से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की है।