• Fri. Jul 25th, 2025

मुंबई में 227 वार्डों के आधार पर होंगे बीएमसी चुनाव, निकाय चुनावों की तैयारियां तेज़

Report By : ICN Network

मुंबई में ब्रिहनमुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव अब 227 वार्डों की मौजूदा संरचना के आधार पर कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल वार्डों के परिसीमन में कोई बदलाव नहीं होगा, जिससे यह तय हो गया है कि आने वाले निकाय चुनाव पुराने ढांचे के अनुरूप ही संपन्न होंगे।

यह फैसला महाराष्ट्र सरकार और चुनाव आयोग के बीच हुई कई बैठकों के बाद लिया गया है। इस निर्णय से मुंबई के राजनीतिक माहौल में नई हलचल पैदा हो गई है, क्योंकि सभी प्रमुख पार्टियां बीएमसी चुनाव को लेकर अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं।

राज्य चुनाव आयोग ने बीएमसी को पहले ही निर्देश दिए हैं कि चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं। इसमें मतदाता सूची का अद्यतन, मतदान केंद्रों की व्यवस्था और चुनाव कर्मचारियों की तैनाती जैसे अहम कार्य शामिल हैं।

चुनाव की तारीखों को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि चुनाव आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है। सभी राजनीतिक दलों ने मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है, और वार्ड स्तर पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

पिछले कई महीनों से यह सवाल बना हुआ था कि बीएमसी चुनाव परिसीमन के बाद होंगे या पुराने ढांचे पर। अब जब यह स्पष्ट हो गया है कि 227 वार्डों के आधार पर ही चुनाव होंगे, तो राजनीतिक दलों को अपनी रणनीति उसी अनुरूप बनानी होगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *