• Thu. Jan 15th, 2026

BMC Exit Poll Results: मुंबई में नहीं दिखा ‘ठाकरे भाइयों’ का असर, एग्जिट पोल में बीजेपी–शिवसेना को बढ़त

मुंबई। देश की सबसे समृद्ध नगर निगम बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में सत्ता परिवर्तन के संकेत मिलते दिख रहे हैं। चुनावी मतदान समाप्त होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल्स में बीजेपी–शिवसेना (शिंदे गुट) गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। अगर ये अनुमान सही साबित होते हैं, तो बीएमसी को पहली बार बीजेपी का मेयर मिल सकता है।

एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिल सकती हैं, जबकि उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) गुट को 58 से 68 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। कांग्रेस गठबंधन के खाते में 12 से 15 सीटें आने का अनुमान है। बीएमसी में कुल 227 वार्ड हैं और बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत होती है।

एग्जिट पोल के मुताबिक, यूबीटी ने मराठी अस्मिता का मुद्दा जोर-शोर से उठाया, लेकिन बीजेपी और शिंदे गुट ने भी मराठी मतदाताओं के एक बड़े हिस्से का समर्थन हासिल किया। अनुमान है कि करीब 30 प्रतिशत मराठी वोट बीजेपी गठबंधन के पक्ष में गए, जबकि 49 प्रतिशत मराठी मतदाताओं ने यूबीटी–मनसे को समर्थन दिया।

उत्तर भारतीय मतदाताओं में बीजेपी–शिवसेना गठबंधन को बड़ा समर्थन मिला। करीब 68 प्रतिशत उत्तर भारतीय वोट बीजेपी गठबंधन के खाते में गए, जबकि 19 प्रतिशत ने ठाकरे भाइयों का साथ दिया। दक्षिण भारतीय मतदाताओं में भी बीजेपी को बढ़त मिली, जहां लगभग 61 प्रतिशत वोट बीजेपी गठबंधन को मिले। वहीं, यूबीटी को कुछ इलाकों में मुस्लिम वोटों का समर्थन मिला है।

DV रिसर्च के सर्वे के अनुसार भी बीएमसी में सत्ता बदलने की संभावना जताई गई है। इस सर्वे में बीजेपी–शिवसेना गठबंधन को 107 से 122 सीटें, उद्धव ठाकरे गुट को 68 से 87 सीटें, कांग्रेस को 18 से 25 सीटें और अजित पवार की एनसीपी को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 8 से 15 सीटें जा सकती हैं।

वोट शेयर के लिहाज से सर्वे में बीजेपी गठबंधन को करीब 41 प्रतिशत, ठाकरे भाइयों को 33 प्रतिशत, कांग्रेस को 13 प्रतिशत, एनसीपी को 3 प्रतिशत और अन्य को 10 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।

गौरतलब है कि बीएमसी में लंबे समय तक शिवसेना का वर्चस्व रहा है और अब तक बीजेपी यहां अपना मेयर नहीं बना पाई है। इन चुनावों में बीजेपी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व को प्रमुख चेहरा बनाया था। यदि एग्जिट पोल के नतीजे चुनाव परिणामों में बदलते हैं, तो यह बीजेपी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *