• Sat. Dec 21st, 2024

इकलौती बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में नहीं पहुंचे दोनो बहन,जानिए भाई होने की रस्म किसने निभाई

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को मुंबई में शादी कर ली। दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज के बाद वेडिंग रिसेप्शन दिया जिसमें फैमिली मेंबर्स और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने शिरकत की। हालांकि, सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा और कुश सिन्हा इस शादी में नहीं पहुंचे जिससे हर कोई हैरान है।

इकलौती बहन सोनाक्षी की शादी में भाइयों के न पहुंचने से उन खबरों को और बल मिला जिनमें कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस के भाई इस शादी से खुश नहीं हैं और वो नहीं चाहते थे कि सोनाक्षी जहीर से शादी करें।
शादी में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, सोनाक्षी के पेरेंट्स ने वेडिंग अटेंड की और वो काफी खुश थे। लेकिन दोनों भाई न शादी और न ही रिसेप्शन में दिखाई दिए। दोनों को फोटोग्राफर्स ने भी वेन्यू पर एंट्री और एग्जिट करते नहीं देखा। दोनों की गैरमौजूदगी सभी को काफी अजीब लगी।

सोनाक्षी की शादी न अटेंड करने की खबरों पर लव सिन्हा ने अपना रिएक्शन दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘प्लीज मुझे एक-दो दिन दे दीजिए। अगर मुझे ठीक लगा तो मैं आपके सवालों का जवाब जरुर दूंगा।

इससे पहले सोनाक्षी की शादी की खबरें जब मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आई थीं तो लव सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वो मुंबई से बाहर हैं।दोनों भाइयों की गैरमौजूदगी में एक्टर साकिब सलीम ने शादी की रस्में निभाईं। वेडिंग वेन्यू पर सोनाक्षी ने जब एंट्री ली तो फूलों की चादर को अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ साकिब ने पकड़ा हुआ था।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *