• Sun. Oct 6th, 2024

यूपी मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पत्नी के साथ PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात,तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की दी बधाई

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network

आज राजनैतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए प्रेरणास्रोत, 140 करोड़ भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए निरन्तर श्रमशील, समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के शिल्पकार देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री परम आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी से अपनी धर्मपत्नी प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा जी के साथ भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

माननीय प्रधानमंत्री जी को लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सम्भालने के लिए बधाई व शुभकामना दी! यह जनादेश माननीय प्रधानमंत्री जी के बहुआयामी नेतृत्व, अभूतपूर्व निर्णयों एवं जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता की मुहर है।

मुलाकात के दौरान विभिन्न राजनैतिक विषयों पर माननीय प्रधानमंत्री जी का बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ! अलग-अलग महत्वपूर्ण विषयों पर उन्होंने चर्चा की।

माननीय प्रधानमंत्री जी को अपने बेटे अभिषेक गुप्ता के आगामी माह होने वाले विवाह समारोह में सादर साग्रह आमंत्रित किया! अपने अति व्यस्त कार्यक्रम से समय प्रदान करने हेतु आत्मीय आभार व्यक्त किया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *