• Fri. Aug 29th, 2025

नोएडा के सलारपुर में अवैध निर्माण ध्वस्त करने गई टीम को बिल्डरों ने रोका, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी

नोएडा के सलारपुर में अवैध निर्माण ध्वस्त करने गई टीम को बिल्डरों ने रोकानोएडा के सलारपुर में अवैध निर्माण ध्वस्त करने गई टीम को बिल्डरों ने रोका
नोएडा के सलारपुर में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने गई नोएडा प्राधिकरण की टीम को बिल्डिंग मालिकों और डेवलपर्स ने रोकने की कोशिश की। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सलारपुर खादर में बनी इन अवैध इमारतों पर पहले ही नोटिस चस्पा किए जा चुके थे। प्राधिकरण की कार्रवाई के दौरान बिल्डरों ने विरोध करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली, जिसके बाद अधिकारियों ने हंगामा करने वालों की पहचान शुरू कर दी है और उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, सलारपुर खादर पुलिस चौकी के पीछे खसरा नंबर 723, 724, 727 से 739 और 745 से 753 पर प्राधिकरण की अधिसूचित और अर्जित जमीन पर अवैध रूप से 60 से अधिक इमारतें बनाई गई हैं। इनमें 1 बीएचके से लेकर 3 बीएचके फ्लैट और दुकानें शामिल हैं, जिनकी कीमत 30 से 65 लाख रुपये तक है। हैरानी की बात यह है कि इनमें से कई फ्लैट्स की बुकिंग भी हो चुकी है। प्राधिकरण ने इन अवैध निर्माणों को हटाने के लिए 39 डेवलपर्स को नोटिस जारी कर एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन निर्माण नहीं हटाए गए।

प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और भूलेख विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। प्राधिकरण ने आम जनता से अपील की है कि इस क्षेत्र में किसी भी खरीद-फरोख्त से बचें, क्योंकि यह वित्तीय नुकसान का कारण बन सकता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *