Report By-Sudhir Tripathi Raebareli(UP)
यूपी के रायबरेली की रहने वाली बुशरा ने 16वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न कराया गया, जिसमें सलोन क्षेत्र की बुशरा शेख पुत्री मोहम्मद वसीम ने गोल्ड मेडल जीतकर सलोन क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मोतीलाल स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारंभ रेयान इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सदफ खान ने किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ताइक्वांडो संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान अहमद एवं जिला अध्यक्ष रणंजय सिंह ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। बताते चलें कि जनपद के विभिन्न तहसीलों से लगभग ढाई सौ बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभा किया था। जिसमें बुशरा शेख ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बुशरा की जीत पर सलोन क्षेत्र के समाजसेवियों व शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बुशरा के साथ उनके पिता को भी मुबारकबाद दिया। बुशरा एक साधारण परिवार से आती है जहां आज भी लड़कियों को सीमित अधिकार मिले हुए हैं। इन पर परिस्थितियों में बुशरा ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। जरूरत है इनके मां-बाप को ऐसे ही मेहनत और प्रैक्टिस के लिए अनुमति की, जिससे आगे चलकर देश के लिए कुछ कर सके।