Report By-Pankaj Kumar Srivastava Kannauj (UP)
यूपी के कन्नौज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न मिठाई बांटकर ढोल नगाड़े पर थिरके भाजपाई ।मध्य प्रदेश‚ छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में भाजपा को मिले बहुमत से जिले में भाजपाइयों ने ढाेल–नंगाड़े के साथ जश्न मनाया गया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। भाजपा नेता अवधेश राठौर ने बताया कि यह जश्न भाजपा की जीत का है जिसमें भाजपा को बहुमत हासिल हुआ है और इसी तरह से अब आगे 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सरकार बनायेगी।
मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। अब तक के रुझानों में मध्य प्रदेश में भाजपा 160 पार पहुंच गई है और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा जीतती दिख रही है। तीन राज्यों में बहुमत मिलने से भाजपा के खेमें में खुशी की लहर है। भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ढोल नंगाड़ों पर थिरकते हुए खुशी का इजहार किया।
आपको बताते चलें कि रविवार को सुबह से ही लोग उत्साहित थे‚ पांच राज्यों के चुनावी रुझान को लेकर और जैसे रूझान आने शुरू हुए भाजपा के खेमे में खुशी की लहर देखने को मिली। तीन राज्यों में मिले बहुमत को लेकर भाजपा ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। रात 9 बजे तक मध्य प्रदेश में भाजपा 128 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। तो वहीं राजस्थान में भाजपा 115 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा 34 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है।