• Sat. Feb 22nd, 2025

Chhaava Movie First Day First Show Public Review: ‘फिल्म इतनी भावनात्मक है कि पत्थर दिल इंसान भी रो पड़ेगा’, दर्शकों की प्रतिक्रिया

Report By : ICN Network

Chhaava Movie Public Reaction: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ आज, 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। आइए जानते हैं पहले दिन पहला शो देखने के बाद दर्शकों का क्या कहना है।

 लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है, जिसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना येसूबाई के किरदार में नजर आ रही हैं। दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगी? पहले दिन पहला शो देखकर लौटे दर्शकों की राय जानते हैं।

विक्की कौशल की शानदार परफॉर्मेंस


फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। अधिकतर दर्शकों का कहना है कि यह एक बेहद भावुक कर देने वाली कहानी है। एक दर्शक ने प्रतिक्रिया दी, “फिल्म बेहतरीन है, विजुअल्स शानदार हैं और विक्की कौशल का अभिनय जबरदस्त है। हर किसी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इसका नैरेटिव बेहद दमदार है, और खासकर आखिरी सीन दिल को छू लेने वाला है।

छावा’ ने भावनाओं को झकझोर दिया
एक दर्शक ने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “फिल्म देखकर लौटे हैं, या यूं कहें कि रोकर लौटे हैं। चाहे कोई कितना भी मजबूत दिल वाला हो, इस फिल्म के आखिरी 15 मिनट हर किसी की आंखें नम कर देंगे। एक पल के लिए तो लगा कि ये दर्द सहना मुश्किल हो जाएगा।

वहीं, विक्की कौशल की परफॉर्मेंस पर दर्शकों का कहना है, “उन्होंने संभाजी महाराज के किरदार को इस तरह निभाया है कि शायद ही कोई इसे दोबारा उस स्तर पर कर पाए। उनकी मराठी, एक्शन, डायलॉग डिलीवरी—हर चीज दमदार है। उन्होंने एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।

रश्मिका की कास्टिंग कमजोर
रश्मिका मंदाना की भूमिका को लेकर दर्शकों ने कहा कि उनकी टोन फिल्म में मैच नहीं खाती। एक दर्शक ने कहा, ‘ फिल्म में विक्की को देखकर लगता ही नहीं कि वे विक्की कौशल हैं। उन्हें देखकर लगता है कि वे संभाजी महाराज ही हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना की कास्टिंग थोड़ी कमजोर है। वो खूबसूरत तो खूब लगी हैं, लेकिन उनकी टोन में साउथ की झलक साफ नजर आती है’।  

अक्षय खन्ना के किरदार से होगी नफरत!


विक्की कौशल के दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। दर्शकों का कहना है, “विक्की और रश्मिका की केमिस्ट्री शानदार है, वहीं आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और अक्षय खन्ना ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। खासकर अक्षय खन्ना ने अपनी भूमिका को इतनी प्रभावी तरीके से निभाया है कि दर्शकों को उनके किरदार से नफरत हो जाएगी।”

एक दर्शक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “विक्की ने इस किरदार को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि इसे पूरी तरह जिया है। उनकी परफॉर्मेंस इतनी दमदार है कि उन्हें इस रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *