• Fri. Oct 3rd, 2025

Chhatarpur News: छतरपुर में हृदयविदारक घटना, पिता-पुत्र की रहस्यमयी मौत, दो परिजन अस्पताल में, पुलिस तफ्तीश में जुटी

पिता-पुत्र की संदिग्ध हालत में मौत
Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के देरी गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय पिता और उनके दो साल के मासूम बेटे की मौत हो गई, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि चारों की अचानक पेट में तेज दर्द के बाद हालत बिगड़ी, जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ। मौत का सटीक कारण अभी रहस्य बना हुआ है, और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।

पुलिस ने दी प्रारंभिक जानकारी

पुलिस ने बताया, “हमें देरी गांव से सूचना मिली है कि एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 25 वर्षीय पिता और उनका दो वर्षीय बेटा शामिल है। मां और सात साल का एक अन्य बच्चा जिला अस्पताल में उपचाराधीन है।” पुलिस इस रहस्यमयी घटना की तह तक जाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।

“कोई दुश्मनी नहीं थी,” भर्ती महिला का बयान

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि अस्पताल में भर्ती महिला, जो बोलने की स्थिति में है, से पूछताछ की गई। महिला का कहना है, “हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। परिवार में किसी तरह का दबाव या असामान्य घटना नहीं हुई। हमें सिर्फ अचानक पेट में दर्द शुरू हुआ, और फिर यह हादसा हो गया।” महिला के बयान ने मामले को और उलझा दिया है।

मेडिकल जांच और तहकीकात जारी

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम मेडिकल जांच करा रहे हैं। तहसीलदार और कार्यपालक दंडाधिकारी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंच रहे हैं। आसपास के लोगों और गवाहों से भी पूछताछ की जा रही है। जैसे ही तथ्य स्पष्ट होंगे, हम घटना के कारणों का खुलासा करेंगे। अभी कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता।”

कोई साजिश या अन्य कारण? पुलिस की पड़ताल

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मुख्य गवाह, जो इस घटनाक्रम में मौजूद थी, ने किसी भी तरह के विवाद, दबाव या गांव में किसी से दुश्मनी की बात से इनकार किया है। फिर भी, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि क्या यह हादसा किसी साजिश का हिस्सा है या इसके पीछे कोई और कारण है। जांच के परिणामों का इंतजार किया जा रहा है ताकि इस दुखद घटना का सच सामने आ सके।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *