Lucknow : मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले महीने अप्रैल – मई तक हर हाल में निकाय चुनाव कराएगी। शुक्रवार को अपने यानि मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित मेरठ, वाराणसी और प्रयागराज मंडल के भाजपा सांसदों और विधायकों से संवाद किया। विधायक और सांसद को इशारे से कहा कि निकाय चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। मुख्यमंत्री ने विधायक और सांसदों को आपसी सहयोग, समन्वय और संपर्क से लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतने का मंत्र भी दिया।
योगी जी ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए गठित ओबीसी आयोग की रिपोर्ट निर्धारित समय पर आ जाएगी । फ़िर सरकार अप्रैल-मई में चुनाव कराएगी। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में चल रही योजनाओं और परियोजनाओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांसदों और विधायकों से उनके क्षेत्र के लिए आवश्यक विकास कार्य के प्रस्ताव भी मांगे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि स्थानीय उद्यमियों और व्यापारियों से संपर्क कर जिले के औद्योगिक विकास की कार्ययोजना तैयार करें।
India Core News
Chief Minister Yogi Adityanath