• Mon. Jan 26th, 2026

CM योगी का ग्रेटर नोएडा को बड़ा तोहफा,बोड़ाकी तक मेट्रो विस्तार को मंजूरी,दादरी के लोगों को होगा फायदा

Report By : Ankit Srivastav Noida, ICN Network
ग्रेटर नोएडा में मेट्रो के इस विस्तार के लिए 416.34 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। करीब 2.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर दो स्टेशन जुनपत और बोड़ाकी होंगे। इससे दादरी ग्रेनो व नोएडा से दिल्ली तक के लिए सीधी कनेक्टिविटी होगी। अभी दादरी के लोग अलग अलग साधनों से ग्रेनो व नोएडा जाते हैं जबकि कुछ लोग गाजियाबाद होते हुए नोएडा जाते है ।

CM योगी का ग्रेटर नोएडा को बड़ा तोहफा दिया है ।बोड़ाकी में प्रस्तावित मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के विकास को तेज गति देने के लिए अब बोड़ाकी तक मेट्रो की कनेक्टिविटी को हरी झंडी मिल गई है। प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर स्थित डिपो तक चलने वाली एक्वा मेट्रो अब बोड़ाकी तक के लिए स्वीकृति दे दी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)