ICN Network : हिंदू धर्म में सभी त्यौहार के पीछे एक मान्यता छिपी होती है। तीज (Teej Festival 2023) त्यौहार का भी सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्व है. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए तीज रखती है। अगर महिला कुंवारी है तो अच्छा वर पाने के लिए तीज का व्रत करती है। तीज रखने वाली महिलाओं द्वारा शाम होने पर श्रृंगार करके भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इसी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए Ghaziabad BAR Association कि महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया तीज का त्योहार ।
इस ख़ास मौके पर Ghaziabad BAR Association कि सभी महिला सदस्यों ने रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । आपको बतादें की इस कार्यक्रम में जज रेनू अग्रवाल ,नीलम श्रीवास्तव, संगीता चौहन, सुनीता सूद ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का समां बांधा , और एसोसियेशन से वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृदुल राय त्यागी , कोषाध्यक्ष शमा खान ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पूनम शर्मा ,सहसचिव प्रशासन चंचल गुप्ता ने भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर तीज के मौके पर सभी महिला सदस्यों के साथ खुशी बांटी ।
पूरे प्रोग्राम का मंच संचालन अर्चना गौड़ द्वारा हुआ जिन्होने सभी को एक साथ इकठ्ठा कर चार चांद लगाए।