उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे फेस के मतदान आज हो रहे हैं 8 सीटों पर सुबह से मतदान चल रहा है उसी के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान सामने आया है डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री ने 2006 में कहा था देश के संसाधनों पर सबसे पहला हक मुसलमान का है डिप्टी सीएम के बयान के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने डिप्टी सीएम पर हमलावर होते हुए एक बयान जारी किया है अंशु अवस्थी ने अपने बयान में कहा केशव प्रसाद मौर्य को हार के डर और सरकार में पद और कद घटने की खीज निकालने के लिए भी कांग्रेस का सहारा लेना पड़ रहा है, दूसरों पर सवाल खड़ा करने से पहले अपना घर देखें केशव प्रसाद मौर्या,कर्नाटक पर बात करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य यह जान लें कि कर्नाटक की ही जनता ने 50% कमीशन लेने वाली भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर किया था, वह कर्नाटक पर सवाल खड़ा करके कांग्रेस पर सवाल नहीं कर रहे हैं कर्नाटक की देवतुल्य जनता पर सवाल कर रहे हैं ।
केशव प्रसाद मौर्य आप उस बीजेपी सरकार के दुर्भाग्यशाली मंत्री हैं जिस सरकार से उत्तर प्रदेश संभल नहीं पा रहा है जातीय जनगणना पर भाजपा से सवाल नहीं कर पा रहे, निजी स्वार्थ में पिछड़ों, अति पिछड़ों के हितों की जातीय जनगणना जिसकी घोषणा कांग्रेस ने की है ,उसकी तारीफ ना करें तो बुराई तो ना करें कम से कम, पिछड़े समाज का तो ध्यान रखें।