Report By- Ankit Srivastav (NCR)
“ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज बनने से जनपद गौतमबुद्धनगर के सभी लोगों को होगा फायदा” “लगभग 123 करोड़ रुपए की धनराशि से होगा इंटरचेंज का निर्माण कार्य, 18 माह में बनकर होगा तैयार” “उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव और ज़ेवर विधायक ने संयुक्त रूप से किया शुभारंभ” “नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए यह इंटरचेंज मील का पत्थर साबित होगा”![](https://indiacorenews.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-15-at-7.17.44-PM-1-1024x768.jpeg)
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा रबूपुरा स्थित जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह के आवास पर पहुंचे, जहां ज़ेवर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों और जनपद के विभिन्न मुद्दों पर दोनों की सकारात्मक वार्ता हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुणवीर सिंह, एसीईओ श्री कपिल सिंह, विपिन जैन, आईएसडी श्री शैलेन्द्र भाटिया, शैलेन्द्र सिंह, जीएम प्रोजेक्ट श्री एके सिंह आदि भी मौजूद रहे।