• Sun. Feb 23rd, 2025

UP-पीएम उद्घाटन के लिए प्रस्तावित क्रूज (जलपोत) बलिया मे फंसा ,प्रशासन के फूले हाथ पांव

खबर यूपी के बलिया से है जहां जिले के रेवती ब्लॉक अंतर्गत तिलापुर गांव के सामने सरजू नदी में क्रूज (जलपोत) रेत में फंस गया,घंटों प्रयास के बाद रेत से बाहर निकला जलपोत।

कलकत्ता से बलिया के सरयू नदी के रास्ते अयोध्या जा रहे क्रूज (जलपोत) इलेक्ट्रिक जलयान बुधवार को बलिया के रेवती ब्लॉक अंतर्गत तिलापुर के सामने रेत में फंस गया। सरयू नदी में पानी कम होने के चलते जलपोत आगे बढ़ नहीं पा रहा था। हालांकि साथ चल रहे कर्मचारियों ने जलयान को रेत से निकालने के लिए बडी़ मशक्कत किया , लेकिन शाम से ही फंसा जलपोत दूसरे दिन गुरुवार की शाय तक निकला जा सका ।

अयोध्या जा रहा क्रूज का पीएम के द्वारा अयोध्या में उद्घाटन किया जाना है जो कलकत्ता से 7 जनवरी को चला था जिसको 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचना था जबकि निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक क्रूज को मंगलवार/ शाम बुधवार को सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के खरीद से होकर गुजरना था।पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता इमरान ने बताया कि जलपोत को निकालने का प्रयास गुरुवार की शाय सफल हो गया।इसके बाद क्रुज आगे के लिए रवाना हुआ।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *