• Tue. Oct 3rd, 2023

Cyclone Biparjoy : आज गुजरात से टकराएगा ‘बिपरजॉय’ चक्रवात ,74 हजार से ज्यादा लोगों को किया गया शिफ्ट…

ICN Network : अरब सागर से उठा चक्रवात ‘बिपारजॉय’ (Cyclone Biparjoy) बुधवार को गुजरात के कच्छ क्षेत्र और इससे सटे दक्षिण पाकिस्तान की ओर मुड़ने को तैयार है. इस प्रक्रिया में यह थोड़ा कमजोर हो रहा है, लेकिन इससे अभी भी तूफानी लहरों, तेज हवाओं और भारी बारिश का खतरा बना हुआ है । दक्षिण पूर्वी अरब सागर में छह जून को बनने के बाद से,‘बिपारजॉय’ लगातार उत्तर की ओर बढ़ते हुए मजबूत हो रहा था और 11 जून को यह अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया था । जिसकी हवाओं की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे से अधिक के आंकड़े की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन एक दिन बाद इसकी तीव्रता कम हो गई थी । भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज 15 जून को गुजरात और महाराष्ट्र में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। जिसके कारण, 16 जून तक महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में भारी वर्षा हो सकती है। एहतियात के तौर पर पश्चिमी रेलवे ने 95 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसके अलावा रेलवे ने 32 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और 26 ट्रेनों को शार्ट आरिजनेट किया है। मौसम के आधार पर यह ट्रेनें 16 जून से नियमित रूप से चलेंगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुजरात में लगभग 74 हजार लोगों को अस्थायी शिविरों में भेज दिया गया है।

By Ankit Srivastav

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *