• Fri. Nov 21st, 2025

Delhi Blast: अमोनियम नाइट्रेट की बिक्री पर सख्ती, डॉक्टरों और सेकंड-हैंड कारों पर भी बढ़ी निगरानी — LG ने दिए कड़े निर्देश

दिल्ली के लाल किला क्षेत्र के पास हुए हालिया आतंकी धमाके के बाद उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एलजी सचिवालय की तरफ से दोनों अधिकारियों को अलग-अलग लिखित आदेश भेजे गए हैं, जिनमें सतर्कता और रोकथाम के लिए कई बड़े कदम उठाने को कहा गया है।

अमोनियम नाइट्रेट की बिक्री पर कड़ी निगरानी

  • एक निश्चित सीमा से अधिक अमोनियम नाइट्रेट खरीदने या बेचने वाले सभी संस्थानों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाए।
  • रिकॉर्ड में खरीदार और विक्रेता की फोटो सहित सभी आवश्यक विवरण अनिवार्य रूप से दर्ज हों।
कट्टरपंथी सामग्री की मॉनिटरिंग

मेटा, X (ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ विशेष कंसल्टेशन एक्सरसाइज आयोजित की जाए।

उद्देश्य: नागरिकों को ब्रेनवॉश करने वाली कट्टरपंथी सामग्री की वैज्ञानिक और प्रभावी ट्रैकिंग।

  • इंटेलिजेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग को मजबूत करने के निर्देश
  • ह्यूमन और टेक्निकल इंटेलिजेंस को और मजबूत किया जाए।
  • उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए जहां रेडिकलाइजेशन की संभावना अधिक है।
  • रोकथाम आधारित पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए कम्युनिटी आउटरीच और नागरिकों की भागीदारी बढ़ाई जाए।
डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ का सेंट्रल डेटाबेस बनेगा

  • अस्पतालों—विशेष रूप से निजी संस्थानों—में काम कर रहे सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का सेंट्रल डेटा रिपोजिटरी तैयार की जाए।
  • इसमें उनकी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी जानकारी दर्ज होगी।
  • जिन चिकित्सा पेशेवरों ने विदेश से डिग्री ली हो, उनकी डिटेल्स पुलिस विभाग को भेजकर सेकेंडरी बैकग्राउंड चेक कराया जाए।
सेकंड-हैंड गाड़ियों की बिक्री पर कड़े नियम

  • सेकंड-हैंड कारों की खरीद-बिक्री से जुड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म और फाइनेंस कंपनियों के साथ कंसल्टेशन की जाए।
  • यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी वाहन तभी सड़कों पर चल सके, जब उसका वास्तविक मालिक और रजिस्टर्ड मालिक एक ही हों।
  • यह समस्या खासकर ऑटो-रिक्शा सेक्टर में पाई गई है, जहां परमिट धारक और असली मालिक अलग होते हैं।
  • एलजी के ये निर्देश सुरक्षा तंत्र को पुनः सुदृढ़ करने और किसी भी संभावित आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *