• Wed. Nov 19th, 2025

Delhi Blast: लाल किला विस्फोट मामले में बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से MBBS छात्र गिरफ्तार, NIA कर रही गहन पूछताछ

दिल्ली स्थित लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में एनआईए तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से एमबीबीएस छात्र जानिसुर उर्फ़ निसार आलम को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया है। निसार पर आतंक संगठन से संभावित संबंधों का संदेह जताया गया है।

निसार हरियाणा की अल-फला यूनिवर्सिटी में MBBS का छात्र है और सामान्यत: लुधियाना में रहता है। उसका पैतृक घर कोनाल गांव (दलखोला के पास) स्थित है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह उसे सूरजपुर बाजार से तब पकड़ा गया जब वह परिवार के एक शादी समारोह से लौट रहा था। अधिकारियों ने उसके मोबाइल लोकेशन और गतिविधियों की ट्रैकिंग के आधार पर उसे चिन्हित किया था।

सूत्रों का कहना है कि निसार को लाल किले के निकट हुए धमाके की जांच से जुड़े सवालों के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि एनआईए ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि निसार का धमाके से सीधा संबंध है या नहीं। जांच टीम ने उसके पास से डिजिटल डिवाइस और कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। पूछताछ के दौरान निसार ने भागने का प्रयास किया, जिसके बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर आगे की जांच हेतु सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा है।

दूसरी ओर, निसार की गिरफ्तारी को उसके परिवार ने पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। रिश्तेदारों का कहना है कि वह शांत स्वभाव और पढ़ाई में व्यस्त रहने वाला युवक है, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि में उसकी संलिप्तता की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

बता दें कि 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट में 13 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद एनआईए देशभर में विभिन्न स्थानों पर जांच कर रही है। इसी जांच के तहत एजेंसी ने हाल ही में मुर्शिदाबाद निवासी मोइनुल हसन के घर पर भी छापेमारी की थी, जिसके दिल्ली और मुंबई में संदिग्ध संपर्कों की जांच जारी है। एनआईए ने अब तक निसार के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *