• Tue. Jan 21st, 2025

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, टिकट वितरण की जानकारी

Report By : ICN Network
Delhi Election 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इसमें 9 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है। ग्रेटर कैलाश से शिखा राय को टिकट दिया गया है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को वोटिंग और मतगणना 8 फरवरी को होगी। इसी दिन चुनावी नतीजे भी घोषित किए जाएंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने 16 जनवरी को अपने 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इनमें प्रमुख नामों में बवाना से रवींद्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, और त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन शामिल हैं। इसके अलावा, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और गोकलपुर (एससी) से प्रवीण निमेष को भाजपा ने उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है

दिल्ली विधानसभा की बाकी दो सीटों पर जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को सीटें दी गई हैं। जदयू ने बुराड़ी सीट से शैलेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, देवली सीट पर लोजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी का नाम नहीं घोषित किया है

इस लिस्ट के बाद, भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति को लेकर एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वह दिल्ली में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएगी और पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और अन्य पार्टियों के बीच जोर-आजमाइश तेज हो गई है, जहां एक तरफ भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है

विधानसभा सीटउम्मीदवार का नाम
बवाना (SC)रवींद्र कुमार (इंद्रराज)
वजीरपुरपूनम शर्मा
दिल्ली कैंटभुवन तंवर
संगम विहारचंदन कुमार चौधरी
ग्रेटर कैलाशशिखा राय
त्रिलोकपुरी (SC)रविकांत उज्जैन
शाहदरासंजय गोयल
बाबरपुरअनिल वशिष्ठ
गोकलपुर (SC)प्रवीण निमेष

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *