Report By : ICN Network
दिल्ली नगर निगम (MCD) ने आज से 20 दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य राजधानी को कचरे, धूल, मलबे और अतिक्रमणों से मुक्त करना है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अभियान को दिल्ली को स्वच्छ, हरा-भरा और सौंदर्यपूर्ण बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया है।
इस अभियान के तहत MCD, राजस्व विभाग, दिल्ली पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मैदान में उतरेंगे। प्रत्येक उप-मंडल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई है, और दैनिक निरीक्षण अनिवार्य किया गया है। हर जिले में एक “मॉडल क्षेत्र” विकसित किया जाएगा, जो स्वच्छता का आदर्श प्रस्तुत करेगा।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल शहर की सफाई करना है, बल्कि वर्षों से जमा गंदगी और तंत्र की उपेक्षा को भी समाप्त करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की दिशा में निरंतर प्रयासों, शून्य सहिष्णुता और जनभागीदारी के साथ एक महत्वपूर्ण कदम है।