• Sun. Jul 20th, 2025

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली से फरीदाबाद तक बारिश बनी मुसीबत, सड़कों पर जलजमाव, ट्रैफिक ठप, फ्लाइट्स भी प्रभावित

Report By : ICN Network

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने क्षेत्र में यलो अलर्ट जारी किया है और इस हफ्ते भी मानसून सक्रिय बना रहने के आसार हैं। रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है।

फरीदाबाद में सोमवार सुबह तेज बारिश के चलते एनआईटी-5 के सी ब्लॉक और नेशनल हाईवे पर जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार पर असर पड़ा। वहीं, दिल्ली-मेरठ हाईवे पर सुबह से ही गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। पानी भरे सड़कों पर जाम की स्थिति ऐसी हो गई कि स्कूल जाने वाले बच्चों और ड्यूटी के लिए निकले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहनों की भीड़ गंगनहर पुल तक पहुंच गई और आमने-सामने की टक्कर जैसी स्थिति बनने लगी। पुलिस भी ट्रैफिक खुलवाने में विफल नजर आई, और संपर्क मार्गों पर भी जाम लग गया, जिससे कॉलोनियों के निवासी भी परेशानी में पड़ गए।

दिल्ली-एनसीआर की बारिश का असर सिर्फ सड़क यातायात तक सीमित नहीं रहा। राजधानी के कई इलाकों में जलभराव के चलते फ्लाइट सेवाओं पर भी असर पड़ा। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा और कई उड़ानें निर्धारित समय से पीछे खिसक गईं।

गुरुग्राम को दिल्ली से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-48 सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आया, जहां ट्रैफिक की रफ्तार बेहद धीमी हो गई। ऑफिस टाइम शुरू होते ही भीड़ और बढ़ गई, जिससे दिल्ली से गुरुग्राम और गुरुग्राम से दिल्ली आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सुबह लगभग 10 बजे महरौली-बदरपुर रोड पर भी पानी भर गया, जिससे यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ। सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए और जाम की स्थिति बनी रही।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *