• Wed. Nov 19th, 2025

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई फील्ड फोर्स की ताकत, 55 नई PCR वैन और 156 ओम्नी बाइक्स को दी हरी झंडी

दिल्ली में पुलिस सहायता को और तेजी से आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोल्चा ने शुक्रवार को 55 नई PCR मोबाइल वैन और 156 रिफर्बिश्ड ओम्नी मोटरसाइकिलों को रवाना किया। यह कार्यक्रम जय सिंह रोड स्थित पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित किया गया।

डीसीपी पीसीआर पवन कुमार के अनुसार, नई वैन और बाइक्स के शामिल होने से PCR यूनिट की कुल क्षमता 802 से बढ़कर 857 हो गई है। ये नई PCR वैन द्वारका, आउटर नॉर्थ, साउथ, साउथ-वेस्ट, रोहिणी, आउटर और साउथ-ईस्ट जिलों में तैनात की जाएंगी, जिससे उन क्षेत्रों में तुरंत और प्रभावी पुलिस सहायता उपलब्ध हो सके।

156 रिफर्बिश्ड ओम्नी मोटरसाइकिलों को विशेष रूप से तैनात किया गया है ताकि पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाकों और तंग गलियों तक बिना देरी पहुंच सके। ये बाइकें स्ट्रीट लेवल अपराधों पर तुरंत एक्शन लेने और संवेदनशील स्थानों पर त्वरित हस्तक्षेप सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगी।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, नई गाड़ियों के जुड़ने से पुलिस की मोबिलिटी और गश्त क्षमता दोनों बढ़ेंगी। इससे न केवल पुलिस की दृश्यता बढ़ेगी, बल्कि अपराधों पर नियंत्रण की क्षमता भी मजबूत होगी। PCR यूनिट का मुख्य उद्देश्य लोगों तक न्यूनतम समय में आपातकालीन सहायता पहुंचाना है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह आधुनिकता और दक्षता बढ़ाने का महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे फील्ड रिस्पॉन्स और भी सशक्त होगी। PCR टीमें लगातार सक्रिय रहती हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मुख्य भूमिका निभाती हैं। नई PCR वैन और ओम्नी बाइक्स इस प्रक्रिया को और तेज, प्रभावी और जनता के लिए अधिक भरोसेमंद बनाएंगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *