नई व्यवस्था के तहत अब सरकारी अस्पतालों में मैनुअल डेटा नहीं, बल्कि 20 मॉड्यूल वाले डिजिटल सिस्टम से काम किया जाएगा। मरीज अब OPD की लाइन में खड़े हुए बिना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। साथ ही, टेस्टिंग, रेडियोलॉजी, बिलिंग, रिपोर्ट और मेडिकल रिकॉर्ड की जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। नई स्वास्थ्य सुविधाएं: 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर: बुराड़ी, बैंक एन्क्लेव, बुध नगर, रोहिणी सेक्टर-4, साकेत आदि क्षेत्रों में खुले इन केंद्रों की कुल संख्या अब 67 हो गई है। 8 नए जन औषधि केंद्र: चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट समेत प्रमुख अस्पतालों में ये केंद्र खोले गए हैं। दिल्ली में अब कुल 25 जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनमें से 17 पिछले महीने ही शुरू हुए थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह सब केंद्र सरकार के सहयोग से संभव हो पाया है और आगे भी दिल्ली की जनता को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।

नई व्यवस्था के तहत अब सरकारी अस्पतालों में मैनुअल डेटा नहीं, बल्कि 20 मॉड्यूल वाले डिजिटल सिस्टम से काम किया जाएगा। मरीज अब OPD की लाइन में खड़े हुए बिना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। साथ ही, टेस्टिंग, रेडियोलॉजी, बिलिंग, रिपोर्ट और मेडिकल रिकॉर्ड की जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। नई स्वास्थ्य सुविधाएं: 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर: बुराड़ी, बैंक एन्क्लेव, बुध नगर, रोहिणी सेक्टर-4, साकेत आदि क्षेत्रों में खुले इन केंद्रों की कुल संख्या अब 67 हो गई है। 8 नए जन औषधि केंद्र: चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट समेत प्रमुख अस्पतालों में ये केंद्र खोले गए हैं। दिल्ली में अब कुल 25 जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनमें से 17 पिछले महीने ही शुरू हुए थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह सब केंद्र सरकार के सहयोग से संभव हो पाया है और आगे भी दिल्ली की जनता को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।