• Sun. Jan 25th, 2026

गुरुग्राम: युवाओं के स्वास्थ्य की जांच कर लगाया जाएगा बीमारियों को पता

जिले के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार से 30 से अधिक आयु वर्ग के लोगों में गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुंह, स्तन और सर्वाइकल कैंसर की जल्दी पहचान और इलाज के लिए 60 दिन का गहन स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया है, जिसका लक्ष्य सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में पूरी आबादी को कवर करना है।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत सेक्टर, कॉर्पोरेट कार्यालयों, सरकारी भवनों और ऊंची इमारतों के पास चिन्हित स्थानों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यदि किसी व्यक्ति में गैर-संक्रामक रोग (एनसीडी) का पता चलता है, तो डॉक्टरों द्वारा उपचार के विकल्प सुझाए जाएंगे। तीव्र इस्केमिक स्ट्रोक के मामलों में थ्रोम्बोलिटिक (खून का थक्का तोड़ने वाली) थैरेपी, जिसकी निजी अस्पतालों में लगभग 40 हजार रुपये लागत आती है। यह सेवा सेक्टर-10ए स्थित सिविल अस्पताल में निशुल्क प्रदान की जाएगी।

तीन लाख लोगों की जा चुकी है स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उच्च रक्तचाप और हाइपरटेंशन से पीड़ित मरीजों में स्ट्रोक की संभावना को खत्म करने के लिए डॉक्टर रैपिड स्ट्रोक स्क्रीनिंग तकनीक (चेहरा, हाथ, भाषण, समय) को अपनाएंगे। अप्रैल से दिसंबर 2025 के बीच जिले में लगभग तीन लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के जनवरी 2026 के आंकड़ों के अनुसार, जिले में लगभग 6.80 लाख गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की जांच लंबित है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )