• Thu. Oct 23rd, 2025

Diwali Special Train: बिहार को रेलवे का दीवाली-छठ तोहफा, छपरा समेत कई शहरों से नई ट्रेनें, रेल मंत्री का शानदार ऐलान

ashwani vaishnavashwani vaishnav
Diwali Special Train: भारतीय रेलवे ने दीवाली और छठ के पावन अवसर से पहले बिहारवासियों को एक शानदार उपहार दिया है। रेलवे ने बिहार के लिए सात नई ट्रेनों का ऐलान किया है, जो यात्रियों को सुविधा और आराम का नया अनुभव देगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार (29 सितंबर) को तीन नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें बिहार को राजस्थान, दिल्ली और तेलंगाना से जोड़ने का काम करेंगी। इसके साथ ही, रेल मंत्री ने घोषणा की कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए देशभर में 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

अजमेर-दरभंगा, दिल्ली-छपरा और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद के बीच शुरू होने वाली ये तीन अमृत भारत ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं और किफायती किराए के लिए जानी जाती हैं। इन ट्रेनों में 11 सेकंड क्लास कोच और 8 स्लीपर क्लास कोच शामिल हैं। वर्तमान में देशभर में 12 अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं, और इन तीन नई ट्रेनों के शुरू होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी।

रेलवे की रफ्तार, बिहार का विकास – अश्विनी वैष्णव

इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “नवरात्रि के पवित्र अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का उपहार दिया था, और अब उनके नेतृत्व में रेलवे बिहार के लिए नई सौगात लेकर आया है। आज सात नई ट्रेनें शुरू की जा रही हैं, जिनमें तीन अमृत भारत ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें बिहार को देश के अन्य हिस्सों से और करीब लाएंगी।”

उन्होंने आगे कहा, “मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली जंक्शन, दरभंगा-मदार जंक्शन और छपरा-आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू होने वाली अमृत भारत ट्रेनें यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेंगी। इसके अलावा, चार नई पैसेंजर ट्रेनें भी आज से शुरू हो रही हैं। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, और मुझे विश्वास है कि यह राज्य भविष्य में और नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।”

रेलवे ने दी बिहार के लिए विशेष जानकारी

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक (कार्यकारी) दिलीप कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “नवरात्रि के शुभ अवसर पर बिहार को सात नई ट्रेनों का तोहफा दिया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें तीन अमृत भारत ट्रेनें और चार पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं, जो बिहार के यात्रियों के लिए यात्रा को और सुगम बनाएंगी।”

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *