• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा: डीएम जर्जर स्कूलों का करेंगी निरीक्षण

परिषदीय स्कूलों में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी व बीएसए को निर्देश दिए हैं। डीएम मेधा रुपम जर्जर स्कूलों को निरीक्षण कर बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करेंगी। उन्होंने बताया कि अब तक 49 स्कूलों को जर्जर घोषित किया जा चुका है। पहले चरण में स्कूलों की नीलामी कराई गई। तीन चरण तक प्रकिया की जाएगी। उसके बाद स्कूलों को गिराया जाएगा। बीएसए को बच्चों को सुरक्षित स्थान पर बैठाने के निर्देश दिए गए हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि अन्य जर्जर स्कूलों की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। टीम दो दिन से स्कूलों में जाकर उनकी रिपोर्ट तैयार कर रही हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कई टीमें स्कूलों में काम कर रही हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )