• Sat. Jan 24th, 2026

DL Rule Update: साल में 5 बार ट्रैफिक नियम तोड़े तो 3 महीने के लिए सस्पेंड हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस

अब बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ना भारी पड़ सकता है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन नियमों में संशोधन करते हुए सख्ती बढ़ा दी है। नए प्रावधान के तहत यदि कोई व्यक्ति एक साल में 5 या उससे अधिक बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस (DL) निलंबित किया जा सकता है।

लाइसेंस सस्पेंड होने का मतलब है कि संबंधित व्यक्ति को तीन महीने तक वाहन चलाने की अनुमति नहीं होगी। यह फैसला आरटीओ या डीटीओ जैसी लाइसेंसिंग अथॉरिटी लेगी। सरकार का कहना है कि यह कदम बार-बार नियम तोड़ने वालों पर अंकुश लगाने के लिए उठाया गया है।

केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक यह नियम 1 जनवरी से लागू हो चुका है। यदि कोई चालक एक वर्ष के भीतर मोटर वाहन अधिनियम या उसके तहत बने नियमों का पांच बार उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि, हर साल की गिनती अलग होगी—पिछले साल के उल्लंघन अगले साल में नहीं जोड़े जाएंगे।

पहले भी लाइसेंस सस्पेंड करने के 24 आधार तय थे, जिनमें वाहन चोरी, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार और सार्वजनिक स्थान पर वाहन छोड़ना जैसे गंभीर मामले शामिल थे। अब हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न लगाना या रेड लाइट पार करना जैसी बार-बार की गई गलतियां भी सस्पेंशन का कारण बन सकती हैं।

इस बदलाव पर विशेषज्ञों की राय बंटी हुई है। कुछ का मानना है कि यह सड़क सुरक्षा की दिशा में सकारात्मक कदम है। वहीं, कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक प्रवर्तन व्यवस्था मजबूत और पारदर्शी नहीं होगी, तब तक ऐसे नियमों के दुरुपयोग की आशंका बनी रहेगी।

नोटिफिकेशन में चालान की प्रक्रिया को भी स्पष्ट किया गया है। पुलिस या अधिकृत अधिकारी फिजिकल या ई-चालान जारी कर सकेंगे। उल्लंघनकर्ता को 45 दिन के भीतर चालान भरने या चुनौती देने का विकल्प मिलेगा। यदि तय समय में चुनौती नहीं दी गई, तो इसे अपराध स्वीकार करना माना जाएगा। चुनौती की स्थिति में संबंधित प्राधिकरण को 30 दिनों के भीतर फैसला करना होगा, अन्यथा चालान निरस्त हो सकता है।

अब साफ है—सड़क पर लापरवाही महंगी पड़ सकती है। नियमों का पालन ही सबसे सुरक्षित विकल्प है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)