Report By : ICN Network
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में धरती कांपने से लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 से 5.0 के बीच दर्ज की गई। इसका केंद्र उत्तराखंड या हिमालयी क्षेत्र में हो सकता है, जहां हाल के दिनों में भूकंपीय गतिविधियां बढ़ी हैं।
झटके इतने तेज थे कि कई इमारतों में कंपन महसूस किया गया। हालांकि, अब तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए भविष्य में भी झटके महसूस हो सकते हैं। नागरिकों को सतर्क रहने और भूकंप के दौरान सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आपात स्थिति में ऊंची इमारतों से तुरंत बाहर निकलकर खुले स्थानों में चले जाएं।