Report By : Pankaj Srivastava Kannauj (UP)
कन्नौज जिले में अखिलेश के चुनाव लड़े जाने को लेकर भाजपा के प्रत्याशी जो मौजूदा सांसद भी है, उनका क्या कहना है इस पर तो जानते है सांसद सुब्रत पाठक की राय ..अखिलेश के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा पर सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि देखो यह उनकी पार्टी है वह अपनी पार्टी के स्वयं नेता हैं, वह चाहें जहाॅं से लड़ें। मझे भारतीय जनता पार्टी ने कन्नौज से टिकट दिया है। मै कन्नौज से चुनाव लड़ूंगा दूसरे पक्ष से कौन आता है उससे मुझे क्या लेना देना।
अखिलेश के अयोध्या न जाने पर सांसद सुब्रत पाठक बोले कि देखो यह रामभक्तों के हत्यारें है, इनको तो अयोध्या जाना ही नही चाहिए और यह जायेंगे भी नही, यह तो बाबरी मस्जिद अगर बन गई होती तो शायद जरूर जाते
अखिलेश और योगी की सरकार में कितना बदलाव है इस पर सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि जनता स्वयं महसूस कर रही है एक अपराधियों का राज्य होता था, गुण्डे, माफिया, लुच्चे लफंगे सड़कों पर दिखाई देते थे। आज अपराधी और भूमाफियाओं में खौफ है और आम आदमी शान से जीवन जी रहा है।
आजमगढ़ और कन्नौज दोनों जगहों से अखिलेश के चुनाव लड़ने पर पिछली बार आजमगढ़ की सीट छोड़ दी थी, जिसपर सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि इस बार तो वह सीट तब छोड़ेंगे जब वह जीतेंगे। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर हार रही है। अब तो मैनपुरी बचाना उनके लिए कठिन काम है।