• Fri. Mar 14th, 2025

अंतरिम बजट में महिला और आवास के साथ सूर्योदय योजना में बिजली रही खास, आप भी जानते इसे …

Report By : ICN Network
आज पेश हुए चुनाव के पहले अंतिम बजट में महिलाओं के लिए क्या खास रहा यह भी जानना जरूरी है इसके साथी आवास योजना के लिए बजट में क्या किया गया है ,कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 3 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं। इस बार 2 करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आयुष्मान योजना को लेकर लोगों को उम्मीद थी कि मुफ्त इलाज के लिए सालाना प्रति परिवार की लिमिट पांच लाख रुपए से बढ़ाई जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

सभी आशा कर्मी बहनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा।

  1. • सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट सोलर बिजली फ्री दी जाएगी।
  2. • लखपति दीदी योजना के तहत 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई जाएंगी
  3. • 2 करोड़ नए घर प्रधानमंत्री योजना के तहत बनाए जाएंगे।
अंतरिम बजट में घोषाणा हुई कि सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट सोलर बिजली फ्री दी जाएगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने सूर्योदय योजना लॉन्च की। अगर हर महीने बिजली का बिल 2,500 से 3,000 रुपए आता है तो यह घटकर 8 रुपए प्रतिदिन यानी 240 रुपए महीना हो सकता है। इसके लिए आपको घर पर 3Kw का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाना होगा।

• आवास योजना के तहत 70% घर महिलाओं के नाम।

• 2023 में बजट में मोदी सरकार ने 79,000 करोड़ का आवंटन किया था।

• 2022 बजट में पीएम आवास योजना को 48,000 करोड़ रुपए मिले थे।

• इस आवास योजना की शुरुआत 25 जून, 2015 में हुई थी।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत, एक परिवार को 1.3 लाख की वित्तीय सहायता दी जाएगी

पहली किस्तः ₹40,000

दूसरी किस्तः ₹40,000

तीसरी किस्तः ₹50,000

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत, एक परिवार को 1.2 लाख की वित्तीय सहायता दी जाती है। यह राशि भी तीन किस्तों में दी जाती है:

पहली किस्त ₹40,000

दूसरी किस्तः ₹40,000

तीसरी किस्तः ₹40,000

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *