• Sat. Jan 24th, 2026

एटा हत्याकांड का खुलासा: बेटे ने ही की माता-पिता, पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या, चौंकाने वाले तथ्य आए सामने

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सामने आए चारहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में परिवार के ही सदस्य कमल सिंह को हिरासत में लिया गया है, जिस पर अपने माता-पिता, पत्नी और बेटी की हत्या का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने चारों की ईंट से कुचलकर हत्या की।
घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित आरोपी के दो मंजिला मकान की है, जहां सोमवार को परिवार के चार सदस्यों के शव बरामद हुए थे। जांच के दौरान पुलिस को संदेह है कि बेटी की शादी से पहले परिवार पर बढ़ते आर्थिक दबाव के चलते यह खौफनाक वारदात अंजाम दी गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि बेटी ज्योति की आगामी शादी और उससे जुड़ी आर्थिक परेशानियों के कारण यह कदम उठाया गया, हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह की अभी पुष्टि की जा रही है।
मृतकों की पहचान गंगा सिंह (70), उनकी पत्नी श्यामा देवी (65), पत्नी रत्ना देवी (43) और बेटी ज्योति (23) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, श्यामा देवी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट घटनास्थल से बरामद कर ली गई है।
कमल सिंह द्वारा दी गई शुरुआती शिकायत के आधार पर ही मामला दर्ज किया गया था, लेकिन परिस्थितिजन्य साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के दौरान मिले इनपुट्स के बाद जांच की दिशा बदल गई। पोस्टमॉर्टम के बाद सभी शव परिजनों को सौंप दिए गए और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच जारी है |

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)